Click

8,699 रुपए की कीमत में माइक्रोसॉफ्ट लाया नोकिया एक्स 2

माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नया स्मार्टफोन नोकिया एक्स 2 लांच किया है। इसे नोकिया एक्स का सक्सेसर माना जा रहा है और यह नोकिया एक्स के सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म 2.0 पर ही चलेगा जो एंड्रायड 4.3 जेली बिन पर आधारित है। 480 गुणा 800 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 4.3 इंच क्लियर बैक एलसीडी डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 200
चिपसेट है।


फिलहाल नोकिया एक्स 2 को चुनिंदा बाजारों में 8,699 रुपए की कीमत पर उतारा गया है। इसका डिजायन भी नोकिया एक्स की तरह ही है। केवल फ्रंट में कैपसिटीव होम बटन में रोचक बदलाव किया गया है। इसमें स्क्रीन के नीचे दो बटन-होम और बैक -दिए गए हैं, होम बटन आपको होम स्क्रीन पर ले जाता है और बैक बटन आपको बैक में ले जाता है, लेकिन इसे देर तक दबाए रखने से आपको खुले हुए सारे एप्स दिखाई देंगे।
यह तीन रंगों-हरे, नारंगी और काले में उपलब्ध है। स्क्रैचरोधी ग्लास से बने स्क्रीन वाले इस डिवाइस में 1 जीबी रैम व 4 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मिक्सरेडियो के अलावा नोकिया ने इसमें इंटरटेनमेंट के लिए बास बूस्ट और स्टीरियो एफएम रेडियो डाला है। यह फोन विभिन्न मल्टीमिडिया फाइल फार्मेट को सपोर्ट कर सकती है।


नोकिया एक्स2 में एल-इ-डी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस रियर कैमरा से 720पी का एचडी विडियो भी रिकार्ड किया जा सकता है। साथ ही इसमें सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए 3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डाला गया है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, ऑडियो पोर्ट और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट है। इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच की बैटरी है।
इसमें आप एंड्रायड एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन गूगल प्ले से नहीं। यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसके साथ वनड्राइव पर 15 जीबी तक क्लाउड स्टॉरेज भी मिलेगा। नोकिया एक्स 2 में स्काइप, आउटलुक, बिंग सर्च, वीचैट, पाथ, फेसबुक, फेसबुक मेसेंजर, यामर और एक्सबॉक्स जैसे एप्स पहले से ही मौजूद मिलेंगे। इसमें स्नैपअटैक, वर्डामेंट जैसे गेमिंग एप्स भी हैं।


 This information is brought to you by hindi vigyan  हिंदी विज्ञानं  .

Bookmark us for latest news on mobile technologies, android technologies, blogging tips You can visit our sister websites  भारत की जनता से ये सब क्यों छिपाया गया ?
हिंदुत्व की आवाज
भारत की जनता को कैसे मुर्ख बनाया गया 
रहस्य्मयी कहानियाँ 
विज्ञानं और तकनिकी जानकारी हिंदी में 

About This ad